last wish
ये ख़्वाहिश हैं मेरी, की आज तू मुझको फ़नां करदेना, मुझपर से मुझको जुदा करदेना, रही एक ही मन्नत ये मेरी, की आज तू मुझको फ़नां करदेना।
इस क़ैद से तू मुझको रिहा करदेना, की इस क़ैद से तू मुझको रिहा करदेना, बेजुबां इस दिलको सदा करदेना, चाहत-ए-दिल सुनले तू मेरी ये, की आज तू मुझको फ़नां करदेना।
ना रहे इस दिलको अब आस तेरी, ना ख़्वाब होनेको हो पास तेरी, ना रहे कोई भी चाह मुझमें अब, की ना रहे कोई भी चाह मुझमें अब, ना फ़िक्र हो मुझे, ना ही कोई प्यास तेरी।
अब बस ये एक दरख़्वास्त मेरी, की मुझपर तू ये एक जफ़ा करदेना, मिट जाऊ जो सबसे में ऐसे आज, तू मुझपर ऐसी कोई वफ़ा करदेना, जो ना रहूं में, ना मेरी यादें, इस तरह आज तू मुझको फ़नां करदेना।
By: kendru